PAK के पूर्व PM इमरान खान के घर गिरफ्तारी के लिए वॉरंट लेकर पहुंची पुलिस:गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हुए इमरान खान
- By Arun --
- Sunday, 05 Mar, 2023
Police reached to arrest former PM of PAK Imran Khan
तोशाखाना मामले में पाकिस्तान पुलिस रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस का आरोप है कि वो गिरफ्तारी से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पुलिस के अधिकारी इमरान के घर पर ही मौजूद हैं।
खबरें और भी हैं.... ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़-फोड़, लिखे देशविरोधी नारे
फवाद ने सरकार को चेताया
इमरान की सरकार में मंत्री रहे फवाद ने अपने ट्वीट में कहा- इमरान को गिरफ्तार करने की किसी की कोशिश से हालात गंभीर रूप से बिगड़ सकते हैं। मैं इस नाकारा और देश विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं कि वो गंभीरता से काम करे और पाकिस्तान को किसी और संकट में न धकेले। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से जमान पार्क पहुंचने की अपील करता हूं।
खबरें और भी हैं.... वो 'बुजुर्ग' 700 साल से जिंदा है; राष्ट्रपति मिलने पहुंचे, हाथ फेरा, टकटकी लगाकर निहारते रहे
पुलिस ने इमरान के समर्थकों को चेतावनी दी
ऐसे में इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी में अड़चन न डालने को लेकर PTI के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग कोर्ट के आदेश में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसलिए इमरान खान की गिरफ्तारी में बाधा न डालें।
क्या है मामला
28 फरवरी को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी मान था। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए गए थे।इमरान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।
Police reached to arrest former PM of PAK Imran Khan