Pahalgam Terror Attack: कश्मीर आतंकी हमले से दिल्ली तक हड़कंप; अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, PM मोदी ने फोन लगाया

कश्मीर आतंकी हमले से दिल्ली तक हड़कंप; गृह मंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग की, PM मोदी ने फोन पर दिया यह बड़ा आदेश

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack PM Modi speaks to Home Minister Amit Shah High Level Meeting

Pahalgam Terror Attack: आतंकियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नापाक हरकत की है। यहां पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस आतंकवादी हमले में 10 से ज्यादा पर्यटकों के घायल होने की खबर है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं कुछ लोगों की जान जाने की भी खबर है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, इस हमले के बाद कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ गई है।

गृह मंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग

वहीं आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की है। इस मीटिंग में सभी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। वहीं इस हाईलेवल मीटिंग के बाद शाह खुद कश्मीर श्रीनगर के लिए भी रवाना हो रहे हैं और वह पहलगाम घटनास्थल का भी दौरा करेंगे। वहीं गृह मंत्री ने इस आतंकी हमले को लेकर कडा बयान जारी किया है। शाह ने कहा कि, आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी।

PM मोदी ने अमित शाह को किया फोन

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने भी गृह मंत्री अमित शाह से जानकारी ली है। पीएम मोदी इस समय देश से बाहर हैं और वह सऊदी अरब में हैं। सऊदी अरब से ही पीएम ने अमित शाह को फोन लगाया और उनसे हमले को लेकर बातचीत की और सारी जानकारी ली। पीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से सभी जरूरी कदम उठाने और कश्मीर जाकर पहलगाम घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा। पीएम मोदी ने कहा कि, हमले के पीछे लोगों को छोड़ेंगे नहीं।

हमले की TRF ने ली जिम्मेदारी

खबर आ रही है कि, पहलगाम पर्यटकों पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी लश्कर के आतंकी संगठन TRF ने ली है. वहीं कश्मीर में यह आतंकी हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक दिन पहले ही पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी। पहलगाम की इस आतंकी घटना ने पूरे देश को दहला दिया है। आतंकियों का यह हमला बता रहा है कि, वह किस तरह से कश्मीर की घाटी में सक्रिय हैं और निर्दोष लोगों का कत्लेआम कर रहे हैं।