Paddy will be procured in the entire state only through the Himachal Pradesh State Civil Supplies Corporation, farmers will be assured the minimum support price of paddy of Rs 2203 per quintal.

पूरे राज्य में धान की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से ही की जाएगी; किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ होगा सुनिश्चित

Paddy will be procured in the entire state only through the Himachal Pradesh State Civil Supplies Corporation, farmers will be assured the minimum support price of paddy of Rs 2203 per quintal.

Paddy will be procured in the entire state only through the Himachal Pradesh State Civil Supplies Co

शिमला:प्रधान सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आर.डी. नज़ीम ने आज यहां बताया कि इस बार पूरे राज्य में धान की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से ही की जाएगी। इससे किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान की खरीद 03 अक्तूबर से 26 दिसम्बर, 2023 तक की जाएगी। धान की खरीद प्रदेश में 09 मण्डियों, अनाज मण्डी फतेहपुर, रियाली व मिलवां, ज़िला कांगड़ा, धौला कुआं, पावंटा साहिब, ज़िला सिरमौर, मार्केट यार्ड नालागढ़, मलपुर, बद्दी, जिला सोलन तथा मार्केट यार्ड टकराला, रामपुर, ज़िला ऊना के माध्यम से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को https://hpappp.nic.in पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा भरने के उपरांत फसल बिक्री के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पोर्टल 20 सितम्बर, 2023 से खोल दिया जाएगा। किसानों को सही उपज की विक्रय राशि 48 घण्टे के भीतर ऑनलाईन माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष धान की खरीद भारतीय खाद्य निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। इस वर्ष मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार किसानों को धान के समर्थन मूल्य का लाभ देने के लिए धान की खरीद पूरे राज्य में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से ही की जाएगी।