स्थाई पॉलिसी की मांग को लेकर आउटसोर्स स्टाफ नर्से पहुंची CM के दरबार
Demanding Permanent Policy
पहले पीटर हॉफ में भी सौंपा था ज्ञापन
Demanding Permanent Policy: इन स्टाफ नर्सों ने फरवरी महीने में भी अपनी इन्हीं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा(Memorandum handed over to the Chief Minister) था। जिसपर CM ने एक साल तक इंतजार करने को कहा। स्टाफ नर्सों(staff nurses) का कहना है कि भले ही मुख्यमंत्री दो साल का समय लगा ले लेकिन जॉब सिक्योरिटी(job security) हमें दे। हमें हर 3 महीने बाद यह डर सताता है कि कहीं नौकरी न छूट जाए।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज(Nerchowk Medical College) से आई स्टाफ नर्स हेमलता का कहना है कि हमें 11 हजार महीने की सैलरी मिलती है। जिस सैलरी पर हम काम कर रहे हैं सफाई कर्मचारी का भी वही वेतन है। इसके बाद भी हम टाइम से पैसे नहीं मिलते। पूरा महीना काम करने के बाद हाथ में कुछ नहीं आता। उन्होंने कहा कि घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। अभी कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर फिर से काम करने को तैयार है लेकिन हमारे सिक्योर फ्यूचर की गारंटी प्रदेश मुख्यमंत्री को देनी होगी।
उन्होंने कहा कि हमें मालूम है वर्तमान प्रदेश सरकार के सामने कई चुनौतियां है। हम इसलिए सरकार पर कोई दबाव भी नहीं बनाना चाहते। ज्ञापन के जरिए हम मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि हमारे लिए जल्द कुछ सोचा जाए।
यह पढ़ें:
भाजपा द्वारा पार्टी मुख्यालय दीप कमल में बैठक का किया गया आयोजन, MC चुनावों को लेकर बनाई रणनीति
Himachal Corona Virus Updates: हिमाचल में 24 घंटे में मिले 140 कोरोना पॉजिटिव, 574 हुए एक्टिव केस