Our soldiers are the security cycle of the country

Himachal : देश का सुरक्षा चक्र हैं हमारे जवान, राज्यपाल ने किया शिपकी-ला सैन्य पोस्ट का दौरा

Governor-in-Kinaur

Our soldiers are the security cycle of the country, Governor visited Shipki-La military post

Our soldiers are the security cycle of the country : शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने तीन दिवसीय किन्नौर प्रवास के दौरान आज 13000 फीट से अधिक ऊंचाई पर शिपकी-ला स्थित सेना की चौकी और भारत तिब्बत सीमा बल की चौकी का दौरा किया। राज्यपाल का शिपकी-ला का यह पहला दौरा था। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं। सेना के अधिकारियों ने राज्यपाल को सीमा से सम्बंधित व्यवस्था से अवगत करवाया।

राज्यपाल ने कहा कि वह यहां तैनात जवानों के उत्साह से प्रभावित हुए हैं। यहां जवान कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने से जवान यहां तैनात हैं, जिनका एक ही धर्म है देश की सुरक्षा। इन वीर सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। उन्होंने इन्हें देश का ‘सुरक्षा चक्र’ कहा और प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्हें इन जवानों के साथ समय व्यतीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, कमांडर ब्रिगेडियर आर.पी.सिंह, उपायुक्त तोरूल एस.रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, शिपकी-ला सैन्य पोस्ट के हेड मेजर जाय कपफोह, आई.टी.बी.पी. के ए.सी.जी.डी विनोद कुमार भारती तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ये भी  पढ़े....

Shimla : स्वच्छता अभियान, भाजपा के सेवा पखवाड़ा का भाग: खन्ना

 

ये भी  पढ़े....

Himachal : सीएम 29 को मंडी में लेंगे अधिकारियों की बैठक, राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ पुनस्र्थापन गतिविधियों तथा सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य के लिए उठाए कदमों का भी लेंगे ब्यौरा