प्रताप कालेज में ओरिएनटेशन प्रोग्राम आन स्कूल इंटर्नशिप आयोजित किया गया
लुधियाना : 22 जुलाई, 2023: (कार्तिका सिंह/अर्थ प्रकाश):: प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन, लुधियाना की कक्षा बी.एड. 2022-24 के तीसरे सैमेस्टर तथा डी.एल.एड.पहले व दूसरे वर्ष के भावी शिक्षकों की स्कूल इंटर्नशिप को ध्यान में रखते हुए कालेज डायरेक्टर डा.बलवंत सिंह तथा प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में एक सप्ताह के लिये ओरिएनटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
बी.एड.कक्षा के सभी छात्र अध्यापक तीसरे सैमेस्टर में टीचिंग ट्रेनिंग के लिये पूरा सैमेस्टर स्कूलों में उपस्थित होते हैं।स्कूलों के विविध पक्षों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से चलाये गये इस ओरिएनटेशन प्रोग्राम द्वारा सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुये।तीसरे सैमेस्टर के सभी छात्र-अध्यापकों ने टीचिंग प्रैक्टिस के लिए स्कूलों में जाने से पहले उत्सुकतावश बहुत से प्रश्नों द्वारा अपनी अपनी शंका का निवारण किया।
कालेज डायरेक्टर डा.बलवंत सिंह ने उनके हर प्रश्न का उत्तर देकर उन्हें सफलतापूर्वक टीचिंग प्रैक्टिस लगाने हेतु कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने सभी भावी शिक्षकों को नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए अपनी प्रैक्टिस पूरी करने के लिए प्रेरित किया।समाज में तकनीकी शिक्षा के साथ साथ मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता है अतः सभी भावी शिक्षक अपने ज्ञान का सदुपयोग करते हुए शिक्षण संस्थानों में कार्य करें,ऐसा कहते हुए उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने इस साप्ताहिक ओरिएनटेशन सत्र में अध्यापन कार्य को ज्ञानवर्धक बनाने के साथ साथ रोचक बनाने के ढंग भी बताये। विविध शिक्षण विधियों से पाठ को सहजतापूर्ण तरीकों से समझाया जा सकता है अतः सभी भावी शिक्षकों को कक्षाओं में उपस्थित हो कर सभी विधियों का प्रयोग करना चाहिए।बी.एड. व डी.एल.एड.के विद्यार्थियों ने इस ओरिएनटेशन प्रोग्राम द्वारा ज्ञान बढ़ाते हुये बहुत लाभ प्राप्त किया ।ओरिएनटेशन के
अंतिम दिन कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने सभी भावी शिक्षकों को स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें मेहनती, कर्मठ तथा सच्चे अध्यापक बनने के लिए प्रयास करने का आशीर्वाद दिया।