Organizing Vishwashanti Rudayag: शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन
Organizing Vishwashanti Rudayag: शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन
ऊना। Organizing Vishwashanti Rudayag: उतर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध द्वारा शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन 30सितमबर तक किया जा रहा है इस शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ अध्यक्ष मंदिर न्यास दियोटसिद्ध शशि पाल जी ने शिव बाड़ी बछरेटु से बाबा जी की पवित्र गुफा में विशेष पुजारियों द्वारा स्वती वाचन वैदिक मन्त्रों उच्चारण सहित पूजा अर्चना के पश्चात किया गया ।शिव व वौड़ो मे विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात न्यास के अध्यक्ष द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग पर दूध जल विल्व पत्र का अभिषेक वैदिक मन्त्रों सहित किया ़गौरतलब है कि इस विश्व शांति रुदयाग के लिए जल कलश यात्रा शिव वौड़ी से शाहतलाई होती हुई बाबा जी की नगरी लाई गई तत्पश्चात बाबा जी की पूजा अर्चना के पश्चात विश्व शांति रुदयाग का शुभारंभ पुजारियों द्वारा वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ किया गया
मन्दिर न्यास के महन्त श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी जी महाराज वअध्यक्ष शशि पाल ने शारदीय नवरात्रों के अवसर पर सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी हैं इस
अवसर पर कार्यलय अधीक्षक विक्रम राणा न्यासा के मुख्य पंडित सुनील दत विटू पुजारी अशोक कुमार सुरेश कुमार नरेश चन्द्र प्रकाश सेवानिवृत्त सुरेश आचार्य मदनलाल प्रदीप मैहर वह अन्य भक्तों ने इस पवित्र जल कलश यात्रा में भाग लिया