ग्लोबल मेडिटेशन के सिलसिले में कार्यक्रम का आयोजन
Organizing a program in connection with Global Meditation
पुलिस के जवान ध्यान,योग कर अपने स्वास्थ्य में सुधार करेंगे।
चंडीगढ़ पुलिस के 430 पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Organizing a program in connection with Global Meditation: यूटी पुलिस के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को सैक्टर 26 स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में आर्ट ऑफ लिविंग की क्षेत्रीय निदेशक, सरकारी कार्यक्रम भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से ग्लोबल मेडिटेशन के सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के चलते अब चंडीगढ़ पुलिस के जवान ध्यान, योग कर अपने स्वास्थ्य में सुधार करेंगे।चंडीगढ़ पुलिस के 430 पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।क्षेत्रीय निदेशक आर्ट ऑफ लिविंग की सहायता से भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय के साथ भागीदारी की।
वही पॉलोमी मुखर्जी की टीम ने पुलिसकर्मियों को ध्यान, योग के विस्तृत टिप्स दिए और एक घंटे से अधिक समय तक उनके साथ प्रैक्टिकल भी किया।पॉलोमी मुखर्जी ने पुलिसकर्मियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।इस ध्यान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को ध्यान और योग के माध्यम से जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य में सुधार करना है। यह कार्यक्रम पुलिसकर्मियों के लिए उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिहाज से फायदेमंद रहा।