पंचकूला शहर में रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन ।
पंचकूला शहर में रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन ।
पंचकूला,15 अप्रैल, भगवान श्री रामजी व हनुमानजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला में भव्य शोभा यात्रा का राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजन किया जाएगा । इस बारे जानकारी देते हुए विभाग अध्यक्ष गर्वेश राणा ने बताया कि आगामी दिनाँक 17 दिन रविवार को रामनवमी व श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में हिन्दू शक्तियों को एकत्रित व संघठित करने हेतु सनातन धर्म व राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा हेतु पंचकूला माजरी चौक से प्रारम्भ होकर नगर से निकलते हुए राजीव कॉलोनी मौलीजागरां सयुक्त रॉड से निकलते हुए बैल फैक्ट्री लाइट से होते हुए सेक्टर 21 गग्गर पुल समीप छ्ठ पूजा घाट पर समापन होगी शहरवासियों से अपील है कि राम जी की इस पावन शोभायात्रा का हिस्सा बने हिन्दूत्व का परचम लहराए।