सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 में श्री मद भागवत कथा का अयोजन
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 में श्री मद भागवत कथा का अयोजन

Shri Mad Bhagwat Katha

सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 में श्री मद भागवत कथा का अयोजन

चंडीगढ़। सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ द्वारा प्रितपक्ष के  अवसर पर श्री मद भागवत कथा का अयोजन कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज  के द्वारा 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक दोपहर 3 बजे से  साय 7  बजे  तक श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ के  परिसर में हो रही हैं और 25 सितंबर कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन यज्ञ 8 बजे से कथा सुबह 10 से 12 बजे दोपहर और भंडारा 1 बजे दोपहर से प्रभु इच्छा तक होगा
आज कथा का शुभारंभ कथा व्यास आचार्या श्री हरि जी महाराज  जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा  मंदिर से चल कर सैक्टर 45 की मार्किट और हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचे कलश यात्रा में 101 महिलाएं ने भाग लिया और राधा कृष्ण जय के जयकारों के सलोगन के साथ भजन नृत्य  करते हुए कलश यात्रा का समापन हुआ कलश यात्रा उपरान्त पूज्य आचार्या जी महाराज द्वारा श्री राधे राधे राधे गोबिंद राधे गोबिंद राधे गोबिंद राधे गोपाल राधे भजन द्वारा श्रीमद भागवत कथा की महिमा एवम कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया  कथा में ट्राइसिटी एवम हरियाणा पंजाब भगतो ने भाग लिया इस अवसर पर मंदिर कमेटी की सभी कार्यकारणी उपास्थित रही कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरीत किया गया