‘रेल संरक्षा के लिए क्षमता विकास’  पर जेपनिज़ टेक्‍नीकल को-ऑपरेशन प्रोजेक्‍ट की ज्‍वाइंट कोऑर्डनैशन कमेटी की मीटिंग का आयोजन 
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

‘रेल संरक्षा के लिए क्षमता विकास’  पर जेपनिज़ टेक्‍नीकल को-ऑपरेशन प्रोजेक्‍ट की ज्‍वाइंट कोऑर्डनैशन कमेटी की मीटिंग का आयोजन 

रेल संरक्षा के लिए क्षमता विकास पर जेपनिज़ टेक्‍नीकल को-ऑपरेशन प्रोजेक्‍ट की ज्‍वाइंट कोऑर्डनैशन कमेटी की मीटिंग का आयोजन 

‘रेल संरक्षा के लिए क्षमता विकास’  पर जेपनिज़ टेक्‍नीकल को-ऑपरेशन प्रोजेक्‍ट की ज्‍वाइंट कोऑर्डनैशन

भारतीय रेल पर संरक्षा बढ़ाने के उद्देश्‍य से रेल दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा 
संरक्षा बेहतर करने हेतु आपसी समन्‍वय व सहयोग पर  आधारित प्रोजेक्‍ट

    भारतीय रेल पर भारत तथा जापान के सहयोग से दोनों देशों द्वारा आपसी समन्‍वय तथा सहयोग के माध्‍यम से रेल संरक्षा बेहतर करने के लिए क्षमता विकास हेतु रेल मंत्रालय तथा जापान ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (जे.टी.एस.बी.) व जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जे.आई.सी.ए.) की टीम के साथ आज दिनांक 25.05.2022 को उत्‍तर रेलवे प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में ज्‍वाइंट कोऑर्डनैशन  कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग को श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्‍तर रेलवे तथा श्री सैटो मित्‍सुनोरी, चीफ रिप्रेजेंटेटिव/जे.आई.सी.ए. ने संयुक्‍त रूप से सम्‍बोधित किया । इस अवसर पर भारतीय रेल के अधिकारी तथा जे.आई.सी.ए./इंडिया के एक्‍सपर्टस व सदस्‍यों ने भाग लिया ।   
    
भारत तथा जापान के समन्‍वय व सहयोग से भारतीय रेल पर संरक्षा बढ़ाने के उद्देश्‍य से रेल दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा संरक्षा बेहतर करना इस प्रोजेक्‍ट का मुख्‍य उद्देश्‍य है । भारतीय रेल पर वर्तमान परिस्थितियों को ध्‍यान में रखकर जापान की तकनीक तथा तजुर्बे द्वारा एक सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्‍टम बनाने हेतु सुझाव देना इस प्रोजेक्‍ट में शामिल है ।  उत्‍तर रेलवे को इसके लिए पायलट जोनल रेलवे के रूप में चुना गया है । जे.टी.एस.बी. तथा जे.आई.सी.ए. टीम के सदस्‍यों ने भारतीय रेल पर स्थित ट्रैक मेंटेनेंस साइट, कोचिंग स्‍टॉक मेंटेनेंस तथा ट्रेनिंग सेंटरों का दौरा करने के पश्‍चात मिले अनुभव को इस मीटिंग में साझा किया । प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट प्रस्‍तुतिकरण के साथ मीटिंग का समापन किया गया ।