दिव्यांगों के लिए चार दिवसीय शिविर का आयोजन
दिव्यांगों के लिए चार दिवसीय शिविर का आयोजन
जालंधर 2 मार्च ( जे.एस. सोढ़ी ) श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर द्वारा दिनांक 03 मार्च से 06 मार्च तक चार दिवसीय चिन्हीकरण शिविर में दिव्यांगो एवं बुजुर्गों का चिन्हीकरण किया जायेगा। जिसमें निम्नलिखित उपकरण निशुल्क दिये जायेंगे । इस संबंध में आज प्रेस क्लब में जानकारी देते हुए सुनील जैन, अध्यक्ष जैन समिति ने कहा कि उपकरणों में ट्राईसाईकल, जयपुर फुट कृत्रिम अंग , कृत्रिम हाथ पोलियोग्रस्त व्यक्तियों को कलिपर शू - बेल्ट एवं बैसाखी कम सुनने वाले एवं बिल्कुल नहीं सुनने वालों के लिये बीटीई सोशल कान की मशीन , बजुर्ग छड़ी एवं ब्लाइंड स्टीक है । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है अतः यह शिविर महावीर जैन भवन, कपूरथला चौक, जालंधर में लगाया जाएगा। जैन ने कहा कि उपरोक्त शिविर में आधारकार्ड की फोटो पर अपना मोबाईल न. साथ में लिखकर लाये । अगर चिन्हीकरण शिविर में कान की मशीन एवं टीका के दिव्यांग किसी कारण से नहीं आ पाता है तो वह व्यक्ति अपना नाम , पत्ता एवं मोबाईल नंबर लिख कर भेजे । सभी उपकरण आगामी दिनों में वितरण शिविर लगाकर वितरित किये जायेंगे । जालंधर में आगामी दिनों में बड़ा वर्कशॉप लगाया जायेगा जिनमें हाथों हाथ दिव्यांगों का नाम लेकर उपकरण वितरित किये जायेंगे चिन्हीकरण के बाद वितरण में एक दिन में लगभग 350 से 400 तक की संख्या में दिव्यांगों को उपकरण का वितरण किया जायेगा । चिन्हीकरण में दिव्यांगों की संख्या के अनुसार तय होगा कि वितरण शिविर कितने दिन चलेगा । जैन ने कहा कि दिनांक 03 मार्च से 06 मार्च तक जालंधर एवं आस पास के क्षेत्रों के सभी दिव्यांग अपना चिन्हीकरण करवाएं । सुनील जैन ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगिनी , ग्राम सेवक एवं सरपंचो से प्रार्थना है कि सभी इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं ।