हरियाणा में कांग्रेस के सभी गुटों की सहमति से तैयार होगा संगठन
Congress Factions in Haryana
पार्टी प्रभारी ने और क्या कुछ बोला देखें
चंडीगढ़, 30 जून। Congress Factions in Haryana: हरियाणा कांग्रेस में संगठन के गठन को लेकर पूर्व प्रभारियों की असफलता से सबक लेते हुए नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने सभी गुटों के साथ बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है। सभी गुटों की सहमति के बाद ही हरियाणा में कांग्रेस के संगठन का ऐलान किया जाएगा।
हरियाणा कांग्रेस के पिछले नौ वर्षों में करीब आधा दर्जन प्रभारी बदल चुके हैं लेकिन अभी तक संगठन का गठन नहीं हो पाया है। नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने शुक्रवार को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर जाकर उनके साथ मुलाकात की। करीब एक घंटा चली बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
आने वाले दिनों में वे पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी, पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ भी बैठक करके संगठन पर मंत्रणा करेंगे। पार्टी में यह भी मोटे तौर पर तय हो गया है कि विधायकों को भी जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है।
हुड्डा के साथ बैठक के दौरान संगठन के अलावा विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। हुड्डा 9 जुलाई को भिवानी में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र का ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम कर रहे हैं। यह उनका आठवां आयोजन होगा। इसके बाद रोहतक और हिसार लोकसभा क्षेत्र के कार्यक्रम बाकी रह जाएंगे। भिवानी के कार्यक्रम में हुड्डा ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को भी आमंत्रित किया है।
भिवानी के इस आयोजन के बाद प्रभारी प्रदेश का दौरा करेंगे। बाबरिया प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। वह अगले सप्ताह दो-दो लोकसभा क्षेत्र के नेताओं व वर्करों के साथ बैठकें करेंगे। ऐसे में 10 संसदीय क्षेत्रों को वे पांच बैठकों में निपटाएंगे। इस दौरान पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ा अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
आज हुई बैठक के बारे में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी के साथ हुई बैठक में संगठन गठन को लेकर चर्चा हुई। हमें उम्मीद है कि नये प्रभारी संगठन का जल्द गठन करेंगे। वह सभी से फीडबैक ले रहे हैं। नौ जुलाई को भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के बाद प्रभारी दो-दो लोकसभा क्षेत्रों की बैठकें लेनी शुरू करेंगी। सभी नब्बे हलकों में रैलियां करने की भी आगे की योजना है।
यह पढ़ें: