रेलवे अधिकारी/कर्मचारी एवं बच्चों के लिए प्रेरक कार्यशाला का आयोजन
Organization of Motivational Workshop
पद्मश्री आनंद कुमार ने "संघर्ष–सफलता की सीढ़ी" विषय पर दिया व्याख्यान
Organization of Motivational Workshop: सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार ने रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित कार्यशाला में अधिकारी, कर्मचारी एवं बच्चों को "संघर्ष–सफलता की सीढ़ी" विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ की पहल पर वर्तमान समय में बढ़ते तनाव युक्त जीवन एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य पर रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा में सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार द्वारा प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में श्री आनंद कुमार ने कहा कि सफलता कभी भी शॉर्ट कट रास्ते से प्राप्त नहीं होती है, बड़ी व स्थाई सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष रूपी सीढ़ी के सोपानों को पार करना ही होता है। सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ही सफलता का स्वाद मिल पाता है। उपस्थित बच्चों से उन्होंने आवाह्नन किया कि "अपनी अंतिम ताकत लगा दो मेहनत के सिवा और कोई रास्ता नहीं है।" उन्होंने कहा कि किताब एक छोटे से जादू पिटारे जैसी होती है और इसे जो अपनाता है, उसकी जिंदगी अवश्य ही बदल जाती है। जिंदगी में लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अडिग रहते हुए धैर्य बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि जितनी रात अंधेरी हो रही है, उतने ही आप सवेरे के नजदीक पहुंच रहे हो, हिम्मत कभी मत हारो। अगर आप अपना 100 प्रतिशत दे रहे हो तो सफलता अवश्य ही आपके कदम चूम लेगी। अभिभावकों से अपील करते हुए श्री आनंद कुमार ने कहा कि बच्चों पर प्रेशर डालने के स्थान पर उनकी क्षमताओं को पहचान कर उनके भविष्य निर्माण पर जोर दिया जाना चाहिए। कार्यशाला में श्री आनंद कुमार ने उपस्थित बच्चों के पढ़ाई एवं भविष्य की योजनाओं से संबंधित सवालों के भी जवाब दिए।
उपस्थित रेलवे अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चों ने श्री आनंद कुमार के ओजस्वी विचारों से अपनी सहमति देते हुए जीवन की निश्चित दिशा के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया।
कार्यशाला के अंत में महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने श्री आनंद कुमार का अभिनंदन करते हुए उनकी कार्यशाला पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की श्री आनंद कुमार ने स्वयं अत्यंत गरीबी में भी अपने लक्ष्यों को नहीं छोड़ा एवं संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए आज सफलता के उच्चतम स्तर पर पहुंच पाए हैं। श्री कुमार एक भारतीय गणितज्ञ और विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणितीय पत्रिकाओं के लिए स्तंभकार हैं, जो अपने सुपर 30 कार्यक्रम के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं।
"संघर्ष–सफलता की सीढ़ी" कार्यशाला में अपर महाप्रबंधक श्री गौतम अरोरा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर श्री विकास पुरवार एवं अध्यक्षा/उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती अंजू गुप्ता सहित अन्य उच्च अधिकारी, रेल कर्मचारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चे उपस्थित रहे।
यह पढ़ें:
ऑपरेशन थिएटर में डाक्टर करवा रहा था प्री वेडिंग शूट, देखें फिर क्या हुआ
PF धारकों के लिए अच्छी खबर; EPFO ने बढ़ाई ब्याज दर, यह पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा