Order to pay compensation of Rs 3,89,714 to the insurance company
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बीमा कंपनी को 3,89,714 रुपये तीन दिन में नौ प्रतिशत ब्याज सहित देने के आदेश:फोरम ने दुर्घटनाग्रस्त मशीन का मुआवजा न देने पर लिया गया एक्शन

Order to pay compensation of Rs 3,89,714 to the insurance company

Order to pay compensation of Rs 3,89,714 to the insurance company

धर्मशाला:जिला उपभोक्ता फोरम ने दुर्घटनाग्रस्त मशीन का मुआवजा न देने पर बीमा कंपनी को 3,89,714 रुपये तीन दिन में नौ प्रतिशत ब्याज सहित देने के आदेश जारी किए हैं। फोरम के जिला अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, सदस्य आरती सूद व नारायण ठाकुर की अदालत ने कंपनी को 10 हजार रुपये न्यायालय शुल्क भी देने को कहा है।

बैजनाथ के सुशील ठाकुर ने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने मशीन (एचपी-53-1760) का बीमा 22 मार्च 2019 से 21 मार्च 2020 तक बजाज आलियांस इश्योरेंस कंपनी से करवाई थी। 13 नवंबर 2019 को मशीन काम के लिए राजगुंधा की ओर जा रही थी। बड़ाग्रां-राजगुंधा मार्ग पर बड़ा पेड़ गिरने से मशीन खाई में गिर गई।

मुआवजे को लेकर हुआ विवाद

14 नवंबर को इस बारे में बीमा कंपनी को सूचित किया और मशीन को मरम्मत के लिए पठानकोट ले गए। इस पर 5,18,067 रुपये खर्च हुए। मुआवजा लेने के लिए कंपनी को सभी दस्तावेज भेज दिए। नौ जनवरी 2020 को कंपनी ने पत्र जारी कर तर्क दिया कि मशीन में एक व्यक्ति के बैठने की क्षमता होती है और हादसे के समय तीन सवार थे, जो हादसे का कारण बना है। इसलिए मुआवजा नहीं दिया जा सकता।

टुल्लू पंप लगाया तो कटेगा कनेक्शन

जल शक्ति विभाग उपमंडल बैजनाथ के सहायक अभियंता शरती शर्मा ने कहा विभाग गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गर्मी के मौसम में विभाग की ओर से सभी स्थानों में जरूरत के अनुसार सप्लाई उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन कुछ लोग घरों में पाइप लाइन में सीधे टुल्लू पंप का प्रयोग करते हैं। इस कारण पेयजल की सप्लाई बाधित होती है।

ऐसे में विभाग ने क्षेत्र के सभी स्थानों में टीमें गठित की हैं। जहां भी मेन पाइप लाइन में पेयजल सप्लाई बाधित होती पाई जाती है और उस इलाके में जहां भी टुल्लू पंप का प्रयोग पाया जाएगा। वहां लोगों का कनेक्शन कट कर दिया जाएगा और विभागीय कारवाई अमल में लाई जाएगी। अगर कहीं भी पेयजल व्यर्थ बहता पाया जाता है तो उन लाइनों को भी बंद किया जाएगा। गर्मी के मौसम में उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

निजी नलों से हटाएं टुल्लू पंप नहीं तो रहें कार्रवाई को तैयार

जल शक्ति विभाग मंडल जवाली के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने कहा जिन उपभोक्ताओं ने अपने निजी नलों से टुल्लू पंप लगाए हैं, उन्हें शीघ्र हटा लें, अन्यथा विभाग उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा अगर किसी उपभोक्ता के निजी नल टुल्लू पंप लगा पाया गया तो उसका टुल्लू पंप जब्त कर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिशाषी अभियंता ने कहा सभी फील्ड के कर्मचारियों को घर-घर जाकर जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/candidates-arrived-with-drums-to-file-nomination-for-shimla-mc-elections-2023

https://www.arthparkash.com/those-who-has-done-two-years-teaching-course-are-to-be-prepared-for-pre-primary-teaching