Special Holiday Order Issued: पंजाब व हरियाणा में 12 नवंबर (शनिवार) को विशेष छुट्टी देने सम्बन्धी हुक्म जारी
Special Holiday Order Issued
Special Holiday Order Issued: पंजाब व हरियाणा सरकारों ने 12 नवबर की छूटी करने का आलान किया हे। सरकारी प्रवक्ता(official spokesperson) के अनुसार पंजाब राज्य के सरकारी दफ़्तरों, बोर्डों/कॉर्पोरेशनों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों(government educational institutions) में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों(government officials/employees) में से अगर कोई हिमाचल प्रदेश में वोटर है तो वह वोट डालने के लिए अपना वोटर कार्ड प्रस्तुत करके सम्बन्धित अथॉरिटी से 12 नवंबर, 2022 (दिन शनिवार) की विशेष छुट्टी ले सकता है। यह छुट्टी अधिकारी/कर्मचारियों की छुट्टियों के खाते में से नहीं काटी जायेगी।
Read Also: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 93 अपराधी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए
प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही पंजाब में किसी भी कारोबार, व्यापार, औद्योगिक संस्थानों या किसी अन्य संस्था में काम करने वाले व्यक्तियों, जो हिमाचल प्रदेश में वोटर हों, के लिए भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-बी की उप धारा-1 के अनुसार वोट डालने के लिए भुगतान योग्य छुट्टी घोषित की गई है।
Read Also: Dera Lover Murder Case: हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घरों की सुरक्षा बढ़ाई
हरियाणा के कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश
चंडीगढ़, 11 नवंबर। हरियाणा के श्रम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के वाणिज्यक प्रतिष्ठानों, सभी दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों इत्यादि में कार्यरत कर्मचारियों को छुट्टी देने का फैसला किया है, जिनका नाम हिमाचल प्रदेश की विधानसभा मतदाता सूचियों में दर्ज है, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में श्रम विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों का वेतन सहित सार्वजनिक अवकाश रहेगा।