मेडिकल काॅलेज को PPP मोड पर चलाने का विरोध, निदेशक ने कहा- नहीं बढ़ेगी छात्रों की फीस

मेडिकल काॅलेज को PPP मोड पर चलाने का विरोध, निदेशक ने कहा- नहीं बढ़ेगी छात्रों की फीस

Haridwar Medical Colleg

Haridwar Medical Colleg

हरिद्वार। Haridwar Medical College: राजकीय मेडिकल कालेज जगजीतपुर को पीपीपी मोड पर संचालित करने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मेडिकल कालेज के छात्रों ने भी मोर्चा खोल दिया है। छात्रों ने कालेज में प्रदर्शन कर रोष जताया।

छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो वह कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। छात्रों की मांग है कि कालेज को पीपीपी मोड पर संचालित नहीं कर सरकार की ओर से ही चलाया जाए।

भविष्य पर मंडरा रहा खतरा

छात्रों का कहना है कि उन्होंने सरकारी कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट परीक्षा की तैयारी की है, ताकि उन्हें सरकारी कालेज में एमबीबीएस की सीट मिल सके, लेकिन कालेज के पीपीपी मोड पर जाने के बाद उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

ऐसे में यदि सरकार निजी हाथों में कालेज का संचालन देती है, तो फीस नहीं बढ़ाई जाएगी, लेकिन इंटरनल फीस बढ़ जाएंगे जिससे उन्हें आर्थिक रूप से इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार कालेज को स्वयं नहीं चलाती है तब तक वे धरना जारी रखेंगे और क्लास में नहीं बैठेंगे।

कहा कि अस्पताल पीपीपी मोड पर जाने के बाद छात्रों को तो नुकसान होगा ही इसके साथ ही यहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जहां कम खर्च पर लोगों का इलाज मेडिकल कालेज में होना था वहीं, अब लोगों को महंगे दामों पर इलाज करना होगा।

छात्रों का कहना है कि फीस तो नहीं बढ़ेंगे लेकिन अन्य चार्जेस छात्रों को देने होंगे। जो छात्र कम खर्च पर एमबीबीएस करने के लिए यहां आए थे उनको अब महंगे दामों पर पढा़ई करनी होगी। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे।

राजकीय मेडिकल कालेज को बचाने के लिए सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन

हरिद्वार: रोड़ धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने राजकीय मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। कहा इसे बचाने को सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की निवर्तमान महापौर अनिता शर्मा ने राजकीय मेडिकल कालेज जगजीतपुर के लिए 500 बीघा जमीन बगैर किसी शुल्क और शर्त को दी थी। ताकि धर्मनगरी की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों को सरकारी कालेज से मेडिकल की शिक्षा का अवसर मिल सकें। आरोप लगाया कि सरकार की ओर से मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिया जा रहा है। इससे शिक्षा माफियाओं की सक्रियता बढ़ेगी। इलाज के नाम पर गरीबों को लूटा जाएगा।

भ्रष्टाचार का अड्डा बना जाएगा। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस जनहित के लिए कार्य करती है लेकिन भाजपा चुनिंदा कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करती है। सरकार ने मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर चलाने के आदेश पर पुनर्विचार नहीं किया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने भाजपा पर केवल कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान, महिला महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष लता जोशी, ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा, करतार सिंह खारी, ओपी चौहान, सोम त्यागी आदि मौजूद रहे।