Opposition looking for politics even in disaster, government and opposition came face to face on viral video of apple crop being thrown into drain by gardener in Rohru area.

आपदा में भी राजनीति तलाश रहा विपक्ष; रोहड़ू क्षेत्र में सेब की फसल को बागवान द्वारा नाले में फेंकने वाले वायरल वीडियो पर सरकार और विपक्ष आमने सामने आए

Opposition looking for politics even in disaster, government and opposition came face to face on viral video of apple crop being thrown into drain by gardener in Rohru area.

Opposition looking for politics even in disaster, government and opposition came face to face on vir

शिमला:शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में सेब की फसल को बागवान द्वारा नाले में फेंकने वाले वायरल वीडियो पर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रोहड़ू में सेब फैंकने का वीडियो वायरल होने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा है जबकि ज़मीनी हकीकत अलग है।

बागवानों को यह समस्या आ रही है कि कुछ सड़के लैंडस्लाइड के कारण पूरी बह गई है, दूसरे की जमीन पर सारा मलबा गिरा है लोग सड़क बनाने के लिए जमीन देने में आना कानी कर रहें हैं, प्रशासन लोगों के बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है, जैसे ही लोग अपनी जमीन देने के लिए तैयार होते हैं,जल्द बागवानों का सारा सेब निकालने की कोशिश की जाएगी। सरकार बागवानों के हित में दिन रात कार्य कर रही है जबकि बीजेपी आपदा में भी राजनीति कर रही है।

गंदी राजनीति का नहीं ये वक्त मदद करने का है

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का आरोप लगाया है कि बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत सेब को नाले में नष्ट करने वाला वीडियो बनाया और उसे मीडिया में वायरल किया। लिहाजा बीजेपी आपदा में भी अवसर ढूंढ रही है और गंदी राजनीति कर रही है जबकि यह वक्त मदद करने का है।