चंडीगढ़ में नर्सरी में उगाए जा रहे थे अफीम के पौधे; पुलिस ने 700 से ज्यादा पौधे जब्त किए, मालिक-माली पर NDPS के तहत शिकंजा
Opium Plants Found in Chandigarh Nursery News Update
Opium Plants in Chandigarh Nursery: चंडीगढ़ में एक नर्सरी से अफीम के 700 से ज्यादा पौधे बरामद किए गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक क्राइम सेल ने सभी पौधों को जब्त किया है। साथ ही नर्सरी के मालिक और देखरेख करने वाले माली पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में नर्सरी मालिक की पहचान पंचकुला निवासी 50 वर्षीय समीर कालिया और नर्सरी माली की पहचान मोहाली निवासी 39 वर्षीय सियाराम के रूप में हुई है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बता दें कि, चंडीगढ़ की जिस नर्सरी में अफीम के पौधे पकड़े गए हैं। उस नर्सरी का नाम ब्लूमिंगडेल नर्सरी है, जो कि थाना आईटी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत किशनगढ़ चौक के नजदीक स्थित है। बताया जाता है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस नर्सरी में अवैध रूप से अफीम के पौधे उगाए जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर नर्सरी में अचानक छापेमारी की और इस दौरान मौके से अफीम के 725 पौधे उखाड़कर जब्त किए। जिनका वजन 20 किलो 570 ग्राम था।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी