अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा 'ऑपरेशन त्रिनेत्र', अब तक लगाए गए 3.50 लाख CCTV कैमरे
Operation Trinetra
Operation Trinetra: यूपी में अपराधियों पर नजर रखने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए पूरे यूपी में अब तक 3लाख 36 हजार 383 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। डीजीपी विजय कुमार के मुताबिक यह कैमरे हमारे पुलिस कर्मियों की तरह ही अपराधियों पर चौबीस घंटे नजर रखते हैं। इनकी मदद से पुलिस को कई बड़ी घटनाएं खोलने में मदद मिली है।
11 लाख पुलिस कर्मियों का काम कर रहे कैमरे (Cameras working for 11 lakh police personnel)
डीजीपी ने बताया कि जिलों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
थाने से लेकर सड़क किनारे, बाजार, चौराहा पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा की मदद से घटनाओं का खुलासा हो रहा है।10 जुलाई 2023 से यूपी पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 73519 जगह पर 93878 सीसीटीवी कैमरे लगे थे।
10 जुलाई से 24 अगस्त 2023 के बीच ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए 1,89,365 जगह पर 336383 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
यदि इतने स्थानों पर पिकेट ड्यूटी आठ-आठ घंटे के हिसाब से लगाई जाती तो कम से कम 11 लाख पुलिस कर्मियों को लगाना पड़ता।
लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32,544 जगह पर 66,343 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं अन्य जिलों में 83302 जगह पर 176162 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
सीसीटीवी की मदद से पकड़े जा रहे अपराधी (Criminals being caught with the help of CCTV)
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा की मदद से डकैती की 52, हत्या की 17, अपहरण के 12, महिला संबंधी अपराध के 8, चोरी के 171 और अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े 35 अपराधियों के सुराग मिले हैं। जिसकी मदद से पुलिस ने घटनाओं का खुलासा करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ की है।
यह पढ़ें:
मंत्री जी को पकड़नी थी ट्रेन तो लखनऊ स्टेशन पर एस्केलेटर तक पहुंचाई कार, यात्रियों में हड़कंप
हत्या के केस में गवाही देने नहीं आया भूत तो जारी हुआ गैर जमानती वारंट