हरियाणा में 3000 घरों को ऑपरेशन स्माइल ने लौटाई खोई मुस्कान, पुलिस ने 3219 गुमशुदा बच्चों समेत व्यस्कों को तलाश कर अपनों से मिलवाया
Operation Smile returned lost smiles to 3000 houses in Haryana, police searched for 3219 missing chi
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
Operation Smile returned lost smiles to 3000 houses in Haryana : पंचकूला। हरियाणा में पिछले एक महीने से युद्ध स्तर पर खोए हुए बच्चों की तलाश में जुटी प्रदेश की खाकी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत प्रदेश में पुलिस ने 3000 घरों की खोई मुस्कान अपनों से बिछड़े बच्चों, व्यस्कों और अधेड़ उम्र के लोगों को मिलाकर लौटा दी है। ऑपरेशन स्माइल 2 के अंतर्गत पुलिस टीमें लापता बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए आश्रय गृहों जैसे संस्थानों के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और विभिन्न धार्मिक स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर गई। इस सफलता के लिए पुलिस विभाग के डीजीपी शत्रुजीत कपूर की प्लानिंग और टीम वर्क की सराहना हो रही है। परिवार अपनों को पाकर पुलिस के इस अभियान को दुआएं भी दे रहे हैं।
हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल-2 के तहत नवंबर 2023 में कुल 3219 गुमशुदा बच्चों और वयस्कों को खोजकर उनके परिवारों की खोई हुई मुस्कान वापस लाने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस की टीमों द्वारा 893 गुमशुदा बच्चों, 853 व्यस्कों, 561 भिखारियों, 518 बंधुआ मजदूरी करने वाले बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। इसके साथ ही इस अभियान के तहत 484 बच्चों को बाल गृह पहुंचाया गया है।
डीजीपी बोले ये टीमों की उपलब्धि
पुलिस महानिदेशक डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस गुमशुदा व्यक्तियों की पहचान करते हुए उन्हें अपने परिजनों से मिलवाने के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है। कर्तव्य से आगे बढक़र अपनी डयूटी को बखूबी निभाते हुए हरियाणा पुलिस की टीमों ने यह उपलब्धि हासिल की है।
भिखारियों और बाल श्रमिकों का किया संरक्षण
पुलिस द्वारा इस माह नवंबर मे 561 भिखारियों और 518 बाल श्रमिकों का पता लगाकर उन्हें रेस्क्यू किया गया है। ये बच्चे अपनी आजीविका के लिए छोटे-मोटे काम करते हुए पाए गए थे। माह नवंबर 2023 में बच्चों व वयस्कों में से 2246 को पुलिस की फील्ड इकाइयों द्वारा ट्रेस किया गया तथा 973 गुमशुदा लोगों की स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू) द्वारा तलाश की गई।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट 82 युवाओं को खोजा
राज्य अपराध शाखा हरियाणा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने बताया कि राज्य अपराध शाखा के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भी 18 साल से अधिक उम्र के 82 व्यक्तियों का पता लगाया। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के 104 बच्चों का पता लगाया। एएचटीयू ने 279 भिखारियों और 320 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।
सोशल मीडिया सशक्त माध्यम
डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सोशल मीडिया जैसे माध्यम दुनिया भर में गुमशुदा व्यक्तियों को खोजने का सषक्त माध्यम है। लापता व्यक्तियों का विवरण देने वाले ऐसे पोस्ट प्रसारित करने में हमें कुछ ही सेकंड लगेंगे। यह संदेश किसी गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाने में अहम योगदान दे सकता।
ये भी पढ़ें ....
Haryana : हरियाणा में सतत विद्युत उत्पादन के लिए उपचारित अपशिष्ट जल का पुन: उपयोग शुरू: संजीव कौशल
ये भी पढ़ें....