जयपुर तथा अमृतसर के बीच परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन
जयपुर तथा अमृतसर के बीच परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी की होने वाली आगामी स्तर की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे जयपुर-अमृतसर के बीच 09707/09708 जयपुर-अमृतसर- जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी :-
09707 जयपुर-अमृतसर परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.05.2022 को जयपुर से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 09708 अमृतसर- जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.05.2022 को अमृतसर से सांय 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी ।
शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जयपुर-गांधीनगर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई जं0, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं0, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना तथा जलंधर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।