Haryana: अंबाला छावनी में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा होगी शुरू: अनिल विज
- By Habib --
- Thursday, 15 Dec, 2022
Open heart surgery for the first time in Ambala Cantonment
चंडीगढ़़। Ambala Cantonment हरियाणा के अंबाला छावनी में स्थापित नागरिक अस्पताल Civil Hospital में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी open heart surgery की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। संभवत: यह सुविधा देश के किसी भी जिला अस्पताल में पहली बार देने का कवायद होगी। इसके अलावा, अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल Civil Hospital में जल्द ही कैंसर मरीजों हेतू पैट-स्कैन (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) व एसपैक्ट (सिंगल फोटॉन उत्सर्जन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) की सुविधा शुरू की जाएगी।
यह जानकारी आज यहां हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज Anil Vij ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैट-स्कैन के लिए जल्द ही निविधाएं आमंत्रित की जाएं ताकि यह सुविधा अति शीघ्र शुरू हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को अंबाला छावनी Ambala Cantonment के नागरिक अस्पताल Civil Hospital में ओपन हार्ट सर्जरी को शुरू करने की कवायद को आंरभ करने के लिए भी निर्देश दिए।
पिछले तीन सालों में 11 हजार से अधिक स्टंट मरीजों को डाले
Anil Vij श्री विज ने बताया कि अंबाला छावनी Ambala Cantonment के नागरिक अस्पताल में पिछले तीन सालों में 11 हजार 11 thousand से अधिक स्टंट मरीजों को डाले जा चुके हैं जो अपने आपमें एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि इस 100 बिस्तर के अस्पताल में रोजाना की 3000 से अधिक की ओपीडी OPD दर्ज की जाती है, जोकि एक सराहनीय कार्य चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इससे जाहिर होता है कि प्रदेश के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक मिल रही है।
नागरिक अस्पताल में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर भी होगा स्थापित
स्वास्थ्य मंत्री minister of health ने बताया कि अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल Civil Hospital के परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, मरीजों के साथ आने वाले सहायकों के लिए धर्मशाला की सुविधा भी स्थापित होगी। इसके अतिरिक्त, स्पाईन इंज्यूरी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही भूमि का चयन किया जाएगा।
Anil Vij श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंबाला शहर में जल्द ही टीबी अस्पताल की स्थापना के लिए कवायद शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर का लाभ उठाना चाहिए और उनके साथ मिलकर हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य से संबंधित अभियान चलाने चाहिए।
डाक्टरों व पैरामैडीकल स्टाफ के लिए अनिवार्य होगा प्रशिक्षण
minister of health स्वास्थ्य मंत्री कहा कि राज्य में स्वास्थ्य से संबंधित मैंपिंग का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों, कालेजों, पीएचसी व सीएससी स्तर पर तैनात डाक्टरों व पैरामैडीकल स्टाफ को नवीनतम तकनीक से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने के लिए खाका तैयार किया जाए ताकि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत इन कर्मियों को नए अनुंसधान के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल हो सकें। उन्होंने कहा कि इन सभी अधिकारियों व कर्मियों के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक रहेगा।
पुराने व कंडम भवनों को चिन्हित कर नया बनाया जाएगा
Anil Vij श्री विज को बैठक में अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पुराने भवनों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके तहत कुछ पुराने व कंडम हो चुके भवनों को चिन्हित किया जा चुका है जिसके पुर्ननिर्माण के लिए नए मानदण्ड अपनाए जाएं ताकि हरियाणा में स्वास्थ्य Health in Haryana सेवाओं में उपयोग होने वाले भवनों में सभी सुविधाओं को सुसज्जित किया जा सकें।
ई-उपचार सुविधा से मरीजों रखी जाएगी हिस्ट्री-विज
इसकेे अलावा, स्वास्थ्य मंत्री minister of health ने प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी, मैडीकल कालेज सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ई-उपचार e-treatment की सुविधा देने पर कार्य चल रहा हैं, इस सुविधा का लिंक पीजीआई को भी दिया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी मरीज की हिस्ट्री किसी भी जगह बैठकर देखी जा सकें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, आयुष विभाग के महानिदेशक डा. साकेत, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक श्रीमती सोनिया त्रिखा खुल्लर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह पढ़ें: