Only the knowledge of Brahman makes the life of a human being fragrant

ब्रह्मज्ञान ही इंसान के जीवन को महकाता है : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

Only the knowledge of Brahman makes the life of a human being fragrant

Only the knowledge of Brahman makes the life of a human being fragrant

Only the knowledge of Brahman makes the life of a human being fragrant- चंडीगढ़I आज निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व निरंकारी राजपिता रमित जी की छत्रछाया में दाना मंडी फिरोजपुर में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया, इसमें हजारों की गिनती में संगतों ने पहुंच कर आनंद प्राप्त किया।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने प्रवचनों में फिरोजपुर शहर में फरमाया कि फिरोज से भाव फिर हर रोज हमें क्या करना है भाव हम अपने मन का नाता हर रोज परमात्मा से जोड़ कर रखना है। अगर ब्रह्म ज्ञान जीवन में आ जाता है तो हमारा हर दिन अच्छा बन जाता है।

भक्तों का जीवन उस फूलों की तरह होता है जो काटों में रहते हुए सबको महक देता है। सतगुरु माता जी ने आगे फरमाया कि जब किसी के साथ दोस्ती होती है, वहां हिसाब किताब नहीं होता। इसी तरह जब हम परमात्मा से प्यार करते है तो इसलिए नहीं करते कि परमात्मा ने हमें घर, परिवार व कारोबार दिया है बल्कि इसलिए परमात्मा से प्यार किया जाता है क्योंकि परमात्मा पूर्ण है सर्वव्यापक है, कण कण में विराजमान है, सारी सृष्टि का निर्माता है। परमात्मा को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उसका नाम ले रहा है या नहीं, अगर हम जीवन में परमात्मा को शामिल कर लेते है तो उसके साथ ही हमारे जीवन की बेहतरी है।

इंसान हमेशा अपने आप को सही समझता है दूसरे को सुनने तथा समझने को बिल्कुल भी तैयार नहीं, यहां तक कि अगर किसी में कोई गलती दिखाई देती है तो उस पर टिका टिप्पणी करताहै। यह नहीं सोचता है कि अगर कोई उसमें ही गलतियां निकालनी शुरु कर दे तो वह खुद कहां खड़ा होगा। इंसान अपने आप का अंर्तयामी होता है इसलिए हमें अपनी गलतियों को सुधार लेना जरूरी है। हमने हमेशा गुणों को ही अपनाते जाना है तथा निरंकार से नाता जोड़ कर रखना है। इसके साथ ही विस्तार का अहसास व अनुभव करते हुए हम असीम के साथ जुड़ सकते है।

इस अवसर पर जोनल इंचार्ज फिरोजपुर एन.एस.गिल ने संगतों द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज तथा राजपिता रमित जी का यहां पहुंचने पर स्वागत व शुक्राना किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारे सेवादल व अधिकारियों व सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक व राजनीतिक संस्थाओं से आए हुए गणमान्यों, नगर कौंसल फिरोजपुर,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि सभी सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया।