कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर, मोहाली जिले में कोरोना के मात्र सात केस आए

कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर, मोहाली जिले में कोरोना के मात्र सात केस आए

कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर

कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर, मोहाली जिले में कोरोना के मात्र सात केस आए

जिला प्रशासन के लिए राहत की खबर, अब  जिले में सक्रिय केस रह गए 121


मोहाली।‌ जिले में अब कोरोना की तीसरी लहर पूरी तरह से कमजोड़ पड़ गई है। करीब दो महीने बाद यह पहला मौका आया कि जब जिले में कोरोना के मात्र सात मरीज आए है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की गिनती  43 रहीं। वही, अब सक्रिय मरीज मात्र 121 रह गए है। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। ताकि कोरोना महामारी को मात दी जा सकें।
जानकारी के मुताबिक जिले में अब कोरोना का कहर कमजोर पड़ रहा है। वहीं, महामारी से मरने वाले केस रुके है। वहीं, संक्रमित होने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ है। जो कि काफी राहत की बात है। जिले के कई इलाके ऐसे भी है। जहां पर अब एक भी मरीज सामने नहीं आ रहा है। सेहत विभाग के अधिकारियों की माने तो इसके पीछे की वजह कोरोना टीकाकरण भी है। अब जिले में अठारह लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसके अलावा लोग अपनी सेहत को लेकर गंभीर हुए है। इतना ही  नहीं यह पंजाब के इतिहास में पहला विधानसभा चुनाव हुआ है, जब कोरेेना गाइड लाइन का पालन कर मतदान हुआ। साथ ही कोरोना पीड़ितों के लिए मतदान के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे। वहीं, रविवार को मोहाली शहरी एरिया में मात्र चार, खरड़ में दो और बूथगढ़ में एक मरीज सामने आया है। जबकि किसी भी जगह पर कोरोना का कोई मरीज नहीं आया। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के कूल  95 हजरी 555 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 94287 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1147 मरीजों की मौत हुई है।