हरियाणा में ऑनलाइन मिलेंगे दवा फैक्ट्री के लाइसेंस
हरियाणा में ऑनलाइन मिलेंगे दवा फैक्ट्री के लाइसेंस
स्वास्थ्य मंत्री का दावा देश का पहला राज्य हरियाणा
चंडीगढ़, 23 जून। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा समस्त भारत में पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां दवा निर्माण करने वाली फैक्ट्री को ऑनलाइन लाइसेंस जारी किया जाएगा।
इस संबंध में बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आवेदक को अपनी दवा बिक्री तथा निर्माण/उत्पादन लाइसेंस हेतु आवेदन statedrugs.gov.in पर आवेदन करना होगा। दवा बिक्री के लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने वाले हरियाणा के अतिरिक्त तीन अन्य राज्य गोआ, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर है जबकि दवा निर्माण, रक्त केन्द्र इत्यादि के लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने वाला हरियाणा प्रथम राज्य है।
विज ने बताया कि गत दिनों उनके द्वारा ओएलडीएलएस पोर्टल को अंबाला में लांच किया गया था। हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं केन्द्रीय मानक नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के सतत प्रयासों से ऐसा होना संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निर्माण लाइसेंस के अतिरिक्त टेंडर एवं निर्यात हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र, जैसा कि बिक्री प्रमाण पत्र, नॉन-कन्विक्शन प्रमाण पत्र, मैन्युफैक्चरिंग एवं मार्किट स्टैडिंग प्रमाण पत्र, फार्मास्युटिकल उत्पाद प्रमाण पत्र इत्यादि का ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
इस ऑनलाईन प्रक्रिया से एक तरफ भारी भरकम फाइलों को तैयार करने हेतू कागजों एवं समय की बचत होगी और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। विज ने दवा निर्माताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा अपनी निर्माण इकाइयों को स्थापित करें और मौजूदा निर्माण ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर इस प्रक्रिया को बढावा देने का काम करें।