पंचकूला में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
पंचकूला में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
पंचकूला 11 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अमन कुमार के पर्यवक्षण में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा कल दिनांक 10 मई देर रात्रि आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी के रेकैट का भंडाफोड करते हुए 4 आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार वासी विजय कालौनी फाजिल्का , गोविन्द आहूजा पुत्र शिव दयाल वासी डोगरा मौहल्ला हिसार हाल किरायेदार सिटी इन्कलेव जीरकपुर मौहाली, दिनेश्वर पुत्र अमीर चंद वासी टोहाना फतेहाबाद तथा रोहित भाटिया पुत्र सतीश कुमार वासी गगनदीप कालौनी जोदेवाला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ नानक वासी सेक्टर 12-ए, पंचकूला जो अपनें उपरोक्त साथियो के साथ मिलकर सेक्टर 07 पंचकूला में किराए पर मकान लेकर क्रिकेट सट्टेबाजी करते है जिस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम नें मौका पर तुरन्त रेड करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की तथा आरोपियो के पास सट्टेबाजी में प्रयोग की हुई वस्तुएं बरामद की है जिसमें 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 1 कम्पयुटर माउस, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24 मोबाइल फोन, 2 सुटकेश (जिस 16 मोबाईल जुडे हुए थे) तथा नोट बुक (टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच बारे ) तथा केलकुलेटर अन्य समान बरामद किया । आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें बताया कि पंचकूला या ट्राई सिटी में इस प्रकार का अवैध कार्य में सलिंप्त व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी ।