एक साल का प्यार, 11 दिन पहले हुई शादी, साथ में जहर खाकर दी जान; हैरान कर देगी वजह
Saath Jeene Saath Marenge
Saath Jeene Saath Marenge: वाराणसी में कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ(toxic substances) खाकर जान ने दी। शनिवार की रात में ही दोनों के परिजनों ने अंतिम संस्कार(Funeral) कर दिया। कपसेठी पुलिस को सूचना तक नहीं दी(didn't even inform the police) गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर सुबह पहुंची पुलिस ने तफ्तीश(investigation) की। फिलहाल, दोनों के परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं।
गोमती जोन के कपसेठी थाना अंतर्गत एक गांव में आस पड़ोस के रहने वाले युवक और युवती के बीच पिछले तीन चार वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजन भी इससे वाकिफ थे। इसी दिसंबर माह में ही प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। इसके बाद से प्रेमी अवसाद में था। फोन पर भी दोनों की बीच में बातचीत हुई। कुछ दिन पहले ही प्रेमिका अपने मायके आई और पड़ोस के रहने वाले युवक से मुलाकात की। देर शाम दोनों आपस में मिले और उसी समय दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
रात में अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में लेकर अस्पताल गए। जहां, उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। लोक लाज के भय से दोनों के परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। सुबह गांव में यह सूचना आग की तरफ फैल गई। कपसेठी पुलिस और एसीपी राजातालाब भी गांव में पहुंचे, दोनों पक्ष के परिजनों से बातचीत की। हालांकि दोनों ने कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया।
गोमती जोन के डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया कि प्रेमिका की हाल में ही शादी हुई थी और प्रेमी की शादी नहीं हुई थी। दोनों की उम्र 22 से 23 वर्ष रही होगी। फिलहाल किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। कपसेठी पुलिस गांव में दोनों के परिजनों के यहां गई थी। पुलिस अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है।
दोनों ने आपस में किया था वादा, साथ जिएंगे साथ मरेंगे
प्रेमी युगल को करीब से जानने वाले उसके दोस्तों ने बताया कि दोनों में अथाह प्रेम था। प्रेमिका की शादी के बाद से प्रेमी बेचैन रहता था, उधर प्रेमिका भी उस शादी से खुश नहीं थी। साथ जिएंगे साथ मरेंगे...यही वादा दोनों ने आपस किया था। शादी के बाद प्रेमिका का मन ससुराल में रमा नहीं और वह मायके आई और इधर पड़ोस का रहने वाले प्रेमी भी उससे मिला। अंतत: दोनों ने दुनिया छोड़ने का ही फैसला किया।
यह पढ़ें: