किन्नौर जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत, पांच लोग घायल
- By Arun --
- Friday, 30 Jun, 2023
One woman killed, five injured in a road accident in Kinnaur district
किन्नौर:किन्नौर जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार निचार तहसील के यागपा रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 6 लोग सवार थे। ये कार काफनू से यागपा की ओर जा रही थी। जैसे ही कार यागपा चौकी के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में कार में सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है। स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला तो उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है