एक व्यक्ति की कोरोना से मौत, 245 लोग संक्रमित
एक व्यक्ति की कोरोना से मौत, 245 लोग संक्रमित
मोहाली। जिले में वीरवार को 245 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि 722 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीती। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब जिले में केवल 2902 सक्रिय मरीज रह गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। साथ ही अठारह साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाए, ताकि कोरोना को मात दी जा सकें। जानकारी के मुताबिक वीरवार को कोरोना से जान गवाने वाले व्यक्ति की पहचान 75 वर्षीय गांव जवाहरपुर निवासी के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति सेक्टर-32 जीएमसीएच में भरती था। जबकि उसने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया था। हालांकि इस दौरान संक्रमित हुए मरीजों में ढकौली-55, डेराबस्सी-14, लालडू -10, बूथगढ़-08, घंडूआ-16, खरड़-41, कुराली-8, मोहाली-86 और बनूड़ के सात शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के कुल 94056 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 90025 मरीज ठीक हो चुके हैं व 1129 लोगों की मौत हुई है।