करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

गोहर 18 जून (सुभाग सचदेवा)-:- 
गोहर के समीप कलाई गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  सेवानिवृत्त फिटर  शेर सिंह पुत्र संतराम उम्र 54 वर्ष गांव कलाई गत शाम अपने खेत में काम कर रहा था सिंचाई के लिए लगाई गई मोटर में बिजली की तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से शेर सिंह वहीं अचेत होकर गिर गया जब काफी देर तक शेर सिंह घर वापिस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की  थोड़ी देर बाद घरवाले उसे ढूंढते हुए खेत गए तो अचेत अवस्था में खेत में पड़ा था।उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव वालों को दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व थाना गोहर को दी । घरवाले शेर सिंह को उठाकर नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर ले गए । मगर तब तक बहुत देर हो चुकी चिकित्सकों ने शेर सिंह को मृत घोषित किया पुलिस नेे मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाकर सब परिवार वाल को सौंप दिया वहीं पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है। घटना की पुष्टि प्रधान ग्राम पंचायत गोहर अंबरा देवी ने की।