Haryana : बहादुरगढ़ हादसे के एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 3 हुई, ब्रेजा कार ने 4 को कुचला था
- By Krishna --
- Monday, 30 Jan, 2023
One more injured died in Bahadurgarh accident
One more injured died in Bahadurgarh accident : बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में गत रात्रि देवीलाल पार्क के पास हुए एक भयंकर सडक़ हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, एक अभी भी पीजीआई (PGI) में उपचाराधीन है। हादसे में दो लेागों की तत्काल ही मौत हो गई थी, बाद दो घायलों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। वहां अब एक की मौत हो गई है। पुलिस अभी तक लोगों को कुचल कर फरार हुए कार ड्राइवर का सुराग नहीं लगा पाई है। इस बीच गुस्साए परिजनों ने मृतकों के शवों को लेने से इनकार कर दिया है। घायलों में एक अन्य की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। रविवार देर शाम को रोहतक की ओर से तेज गति से आई ब्रेजा गाड़ी ने गोरैया टूरिज्म कॉम्प्लेक्स के नजदीक रेहड़ी लेकर जा रहे 3 लोगों को रौंद दिया था। एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया था। चारों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां राममहेश और सोमनाथ को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल राजेश और रामचंद्र (Rajesh and Ramchandra) को पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर किया गया। जहां रामचंद्र ने भी दम तोड़ दिया। जबकि राजेश की हालत नाजुक है।
छोलू भटूरे की रेहड़ी लगाते थे मृतक
रामहेश, सोमनाथ और राजेश मूलत: यूपी के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले थे। बहादुरगढ़ के महावीर पार्क में रहते थे। देवीलाल पार्क के पास छोलू भटूरे की रेहड़ी लगाकर जीवन यापन कर रहे थे। रविवार की देर शाम को काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। इनके साथ ही एक राहगीर साइकिल सवार रामचंद्र भी चपेट में आ गया।
आरोपी कार ड्राईवर की गिरफ्तारी की मांग
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में रोष है। वे आरोपी कार ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। शव को लेने से भी इनकार कर रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक शव नहीं लिए जा सके थे। दूसरी तरफ सेक्टर-6 थाना पुलिस आरोपी कार ड्राइवर तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।
आरोपी होगा जल्द गिरफ्तार : पुलिस
हादसे के बाद ड्राइवर ने कुछ देर के लिए गाड़ी रोकी थी। लोग इक_े भी हुए लेकिन किसी ने उसको रोका नहीं। वह बड़े आराम से दुर्घटना स्थल से निकल गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...