सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वालों की जानकारी देने पर मिलेंगे एक लाख, एसटीएफ ने जारी किए नंबर
UP Lady Constable Case
लखनऊ: UP Lady Constable Case: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस के जनरल कोच में 30 अगस्त को मरणासन्न मिली महिला मुख्य आरक्षी पर हमला करने वाले बदमाशों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। एसटीएफ ने हमलावरों तक पहुंचने के लिए उनकी सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। यह इनाम स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था की ओर से प्रदान किया जाएगा।
महिला मुख्य आरक्षी मनकापुर से अयोध्या आ रही थी। रास्ते में बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। खून से लथपथ वह सीट के नीचे पड़ी मिली थी। महिला का उपचार केजीएमयू में चल रहा है। हमलावरों की तलाश में एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है।
हमलावरों के बारे में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक के नंबर 9454401210, पुलिस उपाधीक्षक के नंबर 9454401828 तथा विवेचक के नंबर 9454402257 पर सूचना दी जा सकती है। हमलावरों के बारे में जानकारी देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।
यह पढ़ें: