मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश कपिल, दादा-पोते की हत्या में था वांटेड
Noida Police Encounter
नोएडा: Noida Police Encounter: यूपी एसटीएफ(UP STF) की नोएडा यूनिट और पुलिस ने थाना बिसरख क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़(encounter with miscreants) हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया(scoundrel killed). मारे गए बदमाश पर एडीजी मेरठ ने एक लाख का इनाम घोषित(one lakh reward announced) किया था.
यह पढ़ें: यूपी के सहारनपुर से जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का एक और आतंकी गिरफ्तार
एसटीएफ मेरठ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि खेकड़ा (बागपत) का रहने वाला बदमाश कपिल अपने साथी के साथ एनसीआर आने वाला है और किसी की हत्या करने वाला है. इसके बाद एसटीएफ और बिसरख पुलिस ने मिलकर दोनों बदमाशों को घेर लिया.
यह पढ़ें: हरदोई में अर्द्ध नग्नावस्था में गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
बदमाशों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में कपिल को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कपिल पर हत्या, हत्या की कोशिश और लूट समेत 35 से अधिक मामले दर्ज हैं.
एसटीएफ ने बताया कि कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर था. कपिल सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था.