बैंककर्मी बनकर ऑनलाइन ठगे एक लाख, देखें कैसे की ठगी
- By Krishna --
- Monday, 14 Feb, 2022
One lakh cheated online by becoming a bank worker
पानीपत। लोगों ने ठगी का एक से एक तरीका निकाल लिया है, कभी किसी बहाने तो कभी किसी बहाने शातिर ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही हरियाणा के पानीपत शहर के एक युवक के साथ साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर 1 लाख 9 हजार रुपए की ठगी कर ली, जिसकी शिकायत पीडि़त ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण ने बताया कि वह सौधापुर का रहने वाला है। 12 फरवरी को उसका पर्स संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गया था। पर्स में उसका क्रेडिट कार्ड भी था, जिसे बंद करवाने के लिए उसने गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च किया।
फोन कर उसने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड कर्मी बताया। उसने कहा कि वह गुम हुए क्रेडिट कार्ड को बंद कर देगा। इसके लिए वह एनिडेस्क ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर ले।
कृष्ण कथित क्रेडिट कार्ड कर्मी की बातों में आ गया और जैसा-जैसा वह कहता रहा, वैसा-वैसा ही करता रहा। बातों ही बातों में ठग ने उससे खाता संबंधित कई जानकारियां ले लीं। कुछ ही देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 1 लाख 9 हजार रुपए डेबिट हो गए।