One killed in firing
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

जींद में दो गुटों में चली गोलियां, एक की मौत

One killed in firing

One killed in firing

One killed in firing- हरियाणा के जींद जिले के गांव गांगोली में आपसी विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं। दो घायलों की हालत गंभीर है और उनको पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। गोली चलाने का आरोप रिटायर्ड फौजी पर है, जो कि अब सोनीपत पुलिस में एसपीओ लगा हुआ है। पिल्लुखेड़ा पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में लगी है।

जींद में गांव गांगोली में खेतों में पानी देने को लेकर गांव के ही धर्मपाल और ओमवीर के परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर डंडे और लाठियों से वार किए गए। इस दौरान ओमवीर परिवार के लोगों ने धर्मपाल के पक्ष के लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसमें गोली लगने से धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास, विजेंद्र, रामकुमार, बलराज, मंगल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धर्मपाल तथा ओमबीर आपस में चाचा ताऊ के परिवार है। पिछले काफी दिनों से दोनों परिवारों में खेत में पानी देने में अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चला रहा था। इसी विवाद के चलते धर्मपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।