One killed in firing
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

जींद में दो गुटों में चली गोलियां, एक की मौत

One killed in firing

One killed in firing

One killed in firing- हरियाणा के जींद जिले के गांव गांगोली में आपसी विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं। दो घायलों की हालत गंभीर है और उनको पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। गोली चलाने का आरोप रिटायर्ड फौजी पर है, जो कि अब सोनीपत पुलिस में एसपीओ लगा हुआ है। पिल्लुखेड़ा पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में लगी है।

जींद में गांव गांगोली में खेतों में पानी देने को लेकर गांव के ही धर्मपाल और ओमवीर के परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर डंडे और लाठियों से वार किए गए। इस दौरान ओमवीर परिवार के लोगों ने धर्मपाल के पक्ष के लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसमें गोली लगने से धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास, विजेंद्र, रामकुमार, बलराज, मंगल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धर्मपाल तथा ओमबीर आपस में चाचा ताऊ के परिवार है। पिछले काफी दिनों से दोनों परिवारों में खेत में पानी देने में अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चला रहा था। इसी विवाद के चलते धर्मपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।