चंडीगढ़ में हुआ हादसा: स्कूटी व बाइक सवार की टक्कर में एक की मौत, जानिए पूरा मामला
चंडीगढ़ में हुआ हादसा: स्कूटी व बाइक सवार की टक्कर में एक की मौत, जानिए पूरा मामला
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर-52/53 की विभाजित रोड पर एक बाइक सवार और एक्टिवा सवार दो युवकों की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अमन के तौर पर हुई। जबकि सेक्टर-49 निवासी कृष्ण घायल है। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने मलोया कालोनी निवासी एक्टिवा सवार कृष्ण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित बाइक सवार सेक्टर-49 निवासी कृष्ण ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि एक्टिवा नंबर-सीएच-01सीए-4972 के चालक ने विभाजित मार्ग पर उसकी बाइक नंबर-सीएच-01एएच-9128 से टक्कर हो गई। हादसे में उसे हल्की चोट लगी, जबकि उसका दोस्त अमन गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई की।
पार्षद की गाड़ी के हादसा
चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र यादव की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पीछे बैठा युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को जीएमएसएच 16 में भर्ती करवाया। घायल युवक की पहचान अमित शर्मा के तौर पर हुई है, जो पीजीआइ चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। गाड़ी की टक्कर से अमित के बाजू फ्रैक्चर हुई है। वहीं, हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
-----------------
कांसल कैचमेंट एरिया में कॉलोनी काटने वालों पर होगा केस दर्ज
नयागांव। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से कांसल के कैचमेंट एरिया में अवैध निर्माण पर रोक लगा रखी है, लेकिन रोक के बावजूद भू-माफिया उस इलाके में प्लाट बनाकर बेच रहे हैं। प्लाट खरीदने वाले ज्यादातर लोग दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले हैं जो चंडीगढ़ के आसपास अपना आशियाना बनाना चाहते हैं। ऐसे में भोले-भाले लोग ऐसे डीलरों के चुंगल में फंस रहे हैं। खरीदार को प्लाट की असलियत तब पता चलती थी जब वे अपना घर बनाने लगते और नगर काउंसिल के अधिकारी उनके घरों के निर्माण को रोकने आ जाते। दैनिक जागरण की खबर पर संज्ञान लेते हुए एडीसी डेवलपमेंट पूजा स्याल ने नया गांव के कार्यकारी अधिकारी र¨वदर जैन से मीटिंग कर कांसल के कैचमेंट एरिया में कालोनी काटने वाले भू माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं।