एक आईएएस और दो एचसीएस का तबादला, मुख्य सचिव को मिले दो ओएसडी
- By Vinod --
- Wednesday, 01 May, 2024
One IAS and two HCS transferred
One IAS and two HCS transferred- चंडीगढ़। चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रदेश सरकार ने एक आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि दो एचसीएस के भी कामकाज में बदलाव किया गया है।
फरीदाबाद मेट्रोपोलिटिन डिवेल्पमेंअ आथोरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके साथ ही गृह विभाग में संयुक्त सचिव और वित्त विभाग में सह सचिव एचसीएस राधिका सिंह सिंह अब मुख्य सचिव की ओएसडी-1 का कामकाज देखेंगी, वहीं उन्हें गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओएसडी नियुक्त किया गया है, जोकि उनके पास अतिरिक्त प्रभार होगा।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव और हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात एचसीएस शिवजीत भारती को मुख्य सचिव की ओएसडी-2 लगाया गया है। इसके साथ ही उनके पास गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओएसडी का भी प्रभार रहेगा और एचसीएस भारती राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव के तौर भी कार्यरत रहेंगी।