नशीले पदार्थों समेत एक काबू
नशीले पदार्थों समेत एक काबू
मोहाली। खरड़ सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सात सौ ग्राम नशीले पदार्थ समेत काबू किया है। पुलिस मुताबिक थाना चौंक के पास पुलिस पार्टी को गश्त के दौरान झुगियां रोड़ की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। जिसे शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से सात सौ ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान शंभू पाठक निवासी खरड़ शहर के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को खरड़ अदालत में पेश करके अगली कार्रवाही की जा रही है।