नशीले पदार्थों समेत एक काबू

नशीले पदार्थों समेत एक काबू

नशीले पदार्थों समेत एक काबू

नशीले पदार्थों समेत एक काबू

मोहाली। पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो 400 ग्राम भुक्की समेत काबू किया है। आरोपी की पहचान  रणधीर सिंह वासी गांव सोलखीयां के रुप में हुई है। पुलिस ने रणधीर खिलाफ केस दर्ज करके आगामीं कार्रवाई शुरू कर दी है। सिंघभगवंतपुरा पुलिस थाने की पुलिस ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ गांव सालापुरा सूखी नदी के पास मौजूद थे। इसी दौरान बूरमाजरा की तरफ से एक व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर आ रहा था और पुलिस पार्टी ने उसको रूकने का इशारा किया। उसने बताया कि जब उसको रोककर पूछताछ की और एक्टिवा पर पैरों वाली जगह पर रखे बैग की चेकिंग की तो उसमें से 2 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद हुई।