रेल की चपेट में आने से एक की मौत
रेल की चपेट में आने से एक की मौत
खरड़। खरड़ मोहाली रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक 40-45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस चौंकी खरड़ के इंचार्ज एएसआई जगदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कंबाली के पास रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उन्होने बताया कि पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से उसकी पहचान सबंधी कोई भी कागजात नही मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को पहचान के लिये जिला अस्पताल मोहाली के शव गृह में रखवा दिया है।