One crore rupees found from the house of Deputy CEO of Ayushman Bharat
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ के घर से मिले एक करोड़

One crore rupees found from the house of Deputy CEO of Ayushman Bharat

One crore rupees found from the house of Deputy CEO of Ayushman Bharat

One crore rupees found from the house of Deputy CEO of Ayushman Bharat- चंडीगढ़। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम द्वारा गुरुवार को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ डा.रवि विमल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बीती रात एसीबी की टीम ने डॉक्टर के पंचकूला के अमरावती स्थित फ्लैट से एक करोड़ 2 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है। अनुसंधान जारी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी करनाल की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी डॉ. रवि विमल की निशानदेही पर देर सांय आरोपी के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के घर से एक करोड़ 2 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है। इसके अलावा कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

इस मामले में आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह राशि कहां से आई और इस मामले में और कितने लोग शामिल है। एसीबी की टीम द्वारा अलग-2 एंगल से जांच की जा रही है।डॉ.रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत था। एसीबी की टीम को करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक से शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी डॉ. रवि विमल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उसके अस्पताल का सस्पेंशन रद्द करने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है जिसमें से 5 लाख रुपये की राशि देने की बात तय हुई जिसे लेते हुए एसीबी करनाल की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी तथ्यों का विश्लेषण करते हुए इसकी जांच की जा रही है।