बरेली-रामपुर रूट पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी, यातायात ठप, कई ट्रेनें फंसी
बरेली-रामपुर रूट पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी, यातायात ठप, कई ट्रेनें फंसी
बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो वैगन शुक्रवार रात पटरी से उतर गए। इसके कारण बरेली-दिल्ली रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया। ट्रेनों को वाया कैंट, रामगंगा, आंवला, चंदौसी होकर गुजारा गया। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे कोयला लोडिड ट्रेन बरेली से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। शहजादनगर और रामपुर के बीच इंजन से 11 वें वैगन का एक्सेल टूट गया। इस वजह से दो वैगन पटरी से उतर गए। लोको पायलट की सूचना पर मुरादाबाद से तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दिल्ली रूट से जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। अमरनाथ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस ,हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस ,कोलकाता जम्मू तवी सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनें जहां तहां रोकी गईं। कुछ समय बाद इन ट्रेनों को बरेली कैंट, रामगंगा, बिशारतगंज,आंवला होकर मुरादाबाद को गुजारा गया।