अवैध हथियारों सहित एक ग्रिफतार
अवैध हथियारों सहित एक ग्रिफतार
नामवर गैंगस्टर्स का बताया जा रहा है मददगार
खरड़ 22 मार्च (सागर ) सीआईए स्टाफ के हाथ एक व्यक्ति को नाजायज अस्ले समेत ग्रिफतार करने में कामयाबी लगी है। एस.एस. पी मोहाली हरजीत सिंह दवारा जारी एक बयान के द्वारा उन्होंने बताया कि सीआईए इंचार्ज शिव कुमार के नेतृत्व में ए.एस. आई गुरप्रताप सिंंह के नेतृत्व वाली टीम व सिटी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के अंतर्गत की गई सांझी कार्यवाही में हरदीप सिंह उर्फ जोधा गार्डन कालोनी खरड़ ख़िलाफ़ आरमज़ एक्ट अधीन मामला दर्ज करते उसको उक्त जगह नज़दीक से एक रिवाल्वर 32 बोर समेत पाँच जिंदा कारतूस, एक अंडर ओवर रायफल 12 बोर समेत 15 जिंदा कारतूस के साथ ग्रिफतार किया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद दोनों हथियारों का इस्तेमाल पंजाब के ए -श्रेणी के गैंगस्टर जैपाल भुल्लर और जस्सी बाबा द्वारा अलग-2 वारदातों में की जाती थी। इन हथियारों से सम्बन्धित कोई भी पर्मिट ग्रिफतार दोषी के पास मौजूद नहीं था। पूछताछ दौरान जोधा ने माना कि यह हथियार उसके पास पिछले दो साल से मौजूद थे उपरोक्त दोनों गैंगस्टर वारदात को अंजाम देने के बाद संभाल के लिए उस के पास रख जाते थे। अधिकारी ने बताया कि जैपाल भुल्लर और जस्सी बाबा का इनकाउंटर होने के बाद यह हथियार हरदीप सिंह के पास ही मौजूद रहा, जिससे इस के द्वारा किसी अन्य घटना को अंजाम दिया जा सके। पुलिस द्वारा बरामद हथियारों सम्बन्धित लायसंस सम्बन्धित पता किया जा रहा है। इस कड़ी के साथ जुड़े हर एक पहलू की जांच जारी है। जो भी अन्य कोई व्यक्ति इस में संलिप्त पाया जाता है को भी जल्द काबू कर लिया जाऐगा।