चोरी के बाइक समेत एक काबू
चोरी के बाइक समेत एक काबू
खरड़। खरड़ सिटी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी के मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार किया है। थाना सिटी खरड़ के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राइम सिटी बडाला टी प्वाइंट पर नाकाबंदी करके जगजीवन सिंह निवासी गांव बड़ा गांव थाना सदर जिला मोहाली को गिरफ्तार करके उससे चोरी का मोटरसाइकिल बरामद की है। जो जतिंदर सिंह निवासी गांव खानपुर गंढीयां जिला पटियाला के नाम पर रजिस्ट्रर है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।