One arrested with 600 pills of intoxication in Kurukshetra, see how the drug was sold
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कुरुक्षेत्र में नशे की 600 गोलियों के साथ एक काबू, देखें कैसे बेचता था नशा

nasha

One arrested with 600 pills of intoxication in Kurukshetra, see how the drug was sold

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशे की गोलियां रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान करनाल जिले के निसिंग के सोनू के तौर पर हुई है। उसके कब्जे से 600 नशीली गोलियां एलप्राजोलम बरामद की गई हैं।

कुरुक्षेत्र के एएसपी कर्ण गोयल ने बताया कि राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो कुरुक्षेत्र की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिहोवा के बस स्टैंड के पास से सोनू को गिरफ्तार किया है। वह नशीली दवाइयाँ बेचने के लिये पिहोवा से गलेडवा रोड पर बीडीपीओ ऑफिस के मेन गेट के पास अपनी कार मे बैठा था। कार की तलाशी लेने पर पॉलीथिन से अल्प्राजोलम गोलियों के कुल 60 पत्ते बरामद हुए। प्रत्येक पत्ते में 10 गोलियां थी। आरोपी के कब्जे से कुल 600 गोलियां बरामद हुई।

मौका से बरामद गोलियों के संबंध में ड्रग्स निरीक्षक विजय राजे से संपर्क किया गया। पता चला कि यह गोलियां नशीली गोलियां हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर पिहोवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।