One and a quarter lakh temporary employees will get job security

सवा लाख अस्थाई कर्मचारियों को मिलेगी जॉब सिक्योरिटी

One and a quarter lakh temporary employees will get job security

One and a quarter lakh temporary employees will get job security

One and a quarter lakh temporary employees will get job security- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार बहुत जल्द आउटसोर्सिंग पॉलिसी वन के तहत नौकरी कर रहे एक लाख बीस हजार कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रदान करने जा रही है। हरियाणा के विभिन्न विभागों में तैनात अस्थाई कर्मचारी लंबे समय से पक्का करने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की आयु तक जॉब सुरक्षा प्रदान करने का ऐलान किया था।

अभी तक सरकार ने जो एक्ट नोटिफाई किया है, उसमें कहीं पर भी आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 एक का जिक्र नहीं है। जिस कारण कई विभागों के कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी नहीं मिल पाई है। आउटसोर्सिंग पार्ट-वन के तहत लगे कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक्ट बनाने के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने कई बैठकों के बाद नियमों का ड्राफ्ट  तैयार कर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को भेज दिया है। 

मुख्य सचिव ने अपनी संस्तुति के बाद यह नियम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास मंजूरी के लिए भेज दिए हैं। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद नए नियम नोटिफाई हो जाएंगे।

नए नियमों में अस्थायी कर्मचारियों को कांट्रेक्चुअल इंप्लॉय की परिभाषा में बदलाव किया गया है। कांट्रेक्चुअल इंप्लॉय यानी एग्रीमेंट कर्मचारी से तात्पर्य उन व्यक्तियों से है जो पूर्णकालिक आधार पर एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं और आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 या पार्ट-2 के तहत या हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से सीधे संबंधित विभाग द्वारा तैनात हैं।