एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान, शीघ्र होंगे गिरफ्तार

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान, शीघ्र होंगे गिरफ्तार

एक आरोपी गिरफ्तार

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान, शीघ्र होंगे गिरफ्तार

सिरसा (अर्थ प्रकाश न्यूज़ )। करीब 13 महीने पहले मंडी कालांवाली के वार्ड न. तीन निवासी अंकुर प्रजापति (Ankur Prajapati) हत्या मामलें की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर उर्फ धोलू निवासी मेहना मुक्तसर पंजाब के रुप में हुई है। साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर घटना के अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डा. अर्पित जैन ने पत्रकार वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी।

बता दें कि 18 जनवरी 2021 की रात्रि को मंडी कालांवाली वार्ड न. तीन निवासी महाबीर के घर में पांच-छह लोगों ने घुसकर जेवरात व नगदी की लूटपाट की थी। जब घर की महिलाओं व अन्य सदस्यों ने शोर मचाया तो अंकुर पुत्र भागमल मौके पर पंहुच गया और इसी दौरान लूटपाट करने आए अज्ञात लोगों ने अंकुर को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसकी 22 जनवरी 2021 को मृत्यु हो गई थी। हत्या की गुत्थी नहीं सुलझने पर स्वजनों के साथ-साथ शहरवासियों ने कई बार पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं आरोपियों को पकडऩे के लिए पीडि़त परिवार की ओर से नकद इनाम भी रखा गया था।

डीएसपी डबवाली के नेतृत्व में किया था विशेष टीम का गठन

दरअसल पिछले एक साल से अंकुर प्रजापति (Ankur Prajapati) हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। हत्या की इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनिवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसमें कालांवाली थाना प्रभारी, कालांवाली सीआईए इंचार्ज, डबवाली महिला थाना प्रभारी व साइबर सेल को शामिल किया गया था।

डीएसपी डबवाली के नेतृत्व में गठित विशेष टीम सीआईए कालांवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल, थाना कालावाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने विभिन्न एंगल से जांच को आगे बढाते हुए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और सीआईए कालांवाली इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के एक आरोपी को पंजाब के लंबी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर उर्फ धोलू पुत्र बसंत सिंह निवासी मेहना मुक्तसर पंजाब के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

बाकी आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ रिसालू निवासी बकोली जिला भरतपुर राजस्थान व विनोद निवासी डिंग मंडी हाल तेजू नांगल जिला रेवाड़ी व तीन अन्य के रुप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अन्य आरोपियों राजकुमार, विनोद तथा तीन अन्य आरोपियों के पते ठिकाने मालूम कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा लूटी गई संपति बरामद की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस टीम ने कालांवाली के अंकुर प्रजापति (Ankur Prajapati) हत्या मामलें की गुत्थी को सुलझा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि बाकि आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को सुलझाने व महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के लिए तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए समय अवश्य लगता है। उन्होंने आमजन से भी कहा है कि किसी भी अपराधिक वारदात होने की स्थिति में पुलिस का सहयोग करें ताकि महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर वारदात को शीघ्र सुलझा