किस दिन धारण करनी चाहिए तुलसी माला, देखें क्या है खास
- By Habib --
- Wednesday, 21 Aug, 2024
On which day should one wear Tulsi Mala
आपने कई लोगों को तुलसी की माला धारण किए देखा होगा। माना जाता है कि कि इसे पहनने से साधक को आध्यात्मिक लाभ के साथ-साथ शारीरिक लाभ भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में यदि आप इस नियमों के अनुसार धारण करते हैं, तो इससे मिलने वाले लाभ और भी बढ़ जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि तुलसी माला धारण करने के लिए कौन-सा दिन सबसे उत्तम माना गया है।
इस दिन करें धारण
तुलसी माला धारण करने के लिए प्रदोष काल को सबसे उत्तम समय माना गया है। इसके अलावा आप इसे सोमवार, गुरुवार या बुधवार के दिन भी पहन सकते हैं। लेकिन भूलकर भी रविवार या अमावस्या के दिन तुलसी माला को धारण नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही आप किसी जानकार ज्योतिषी की सलाह से भी शुभ मुहूर्त में इसे धारण कर सकते हैं। यदि आप स्नान करने के बाद भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करके तुलसी की माला धारण करते हैं, तो इससे आपको कई लाभ देखने को मिल सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
तुलसी की माला की पवित्रता को बनाए रखने के लिए शुद्धता और सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। इसलिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि तुलसी माला शुद्ध और साफ होनी चाहिए। तुलसी की माला धारण करने वाले व्यक्ति को मांसाहारी भोजन और शराब आदि का त्याग करना चाहिए। यदि आप किसी कारणवश इसे उतार रहे हैं, तो दोबारा धारण करने से पहले साफ पानी या गंगाजल से शुद्ध कर लें।
माला टूटने पर क्या करें
अगर आपकी तुलसी की माला टूट गई है, या खराब हो जाती है, तो आप इसे बदल सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उतारी हुई माला को इधर-उधर न फेंके। इसके स्थान पर आप पुरानी माला को किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर सकते हैं या फिर तुलसी के पौधे में भी डाल सकते हैं।
मिलते हैं ये लाभ
यदि आप सभी नियमों का ध्यान रखते हुए तुलसी की माला को धारण करते हैं, तो इससे आध्यात्मिकता का विकास होता है। साथ ही इसके स्वास्थ्य पर भी लाभ देखने को मिलते हैं। माना जाता है कि तुलसी की माला धारण करने वाले साधक पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है, जिससे उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें-
कजरी तीज पर विशेष चीजों का जरूर करें दान, देखें क्या है खास
भानु सप्तमी पर शुभ योग समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग, देखें क्या है खास
पूजा के समय करें माता पार्वती स्तोत्र का पाठ, देखें क्या है खास