On This Raksha Bandhan Which is Best Gift Suprise For Sisters

भाई अपनी नटखट बहनों को इस बार रक्षाबंधन पर ये ख़ास तोहफा दे सकते है सरप्राइज में, देखें क्या है बेस्ट ऑप्शन

On This Raksha Bandhan Which is Best Gift Suprise For Sisters

On This Raksha Bandhan Which is Best Gift Surprise For Sisters

Raksha Bandhan Gift Surprise: रक्षाबंधन त्यौहार जिसका साल भर बहन-भाई को बेसब्री से इंतजार रहता है, बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और इसके बदले में भाई भी उनके लिए तरह-तरह के गिफ्ट लेकर आते हैं। कई बार तो बहनें पहले से ही भाई को बता देती हैं कि उन्हें रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट चाहिए है लेकिन ज्यादातर भाई इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि वो अपनी बहन को खुश करने के लिए क्या गिफ्ट में दें।  क्योंकि अब रक्षा बंधन के त्यौहार आने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में सभी भाईयों के दिमाग में यही चल रहा होगा कि अपनी बहन को इस रक्षा बंधन में क्या दें। ऐसे में अगर आपका बजट के अनुसार अच्छे और खूबसूरत तोहफे लेने है तो आप ये सरप्राइज जरूर प्लान कर सकते है। आगे जानिए.... 

सबसे पहले जाने रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त 
रक्षाबंधन के दिन भद्रा के चलते कई लोग 31 अगस्‍त को रक्षाबंधन मनाएंगे। वहीं 30 अगस्‍त के दिन बना रहे पंच योग ने इस दिन का महत्‍व भी बढ़ा दिया है। ऐसे में रक्षाबंधन के पवित्र दिन कुछ गलतियां करने से बचें। साथ ही जो लोग 30 अगस्‍त को राखी मना रहे हैं वो बहनें अपने भाइयों को रात 9 बजकर 2 मिनट पर भद्रा समाप्त होने के बाद ही राखी बांधें। वहीं जो लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं उनके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही है। इसके बाद सावन पूर्णिमा समाप्‍त हो जाएगी।

जूलरी में आप सोने का ब्रेसलेट भी है सही चॉइस 
आप अपनी बहन को सोने का ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह काफी सस्ता होता है। सोने का ब्रेसलेट आपकी बहन हमेशा पहनेगी। यह यूनिक भी होता है और देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसे आप 20 हजार रुपए में खरीद लेगी। बजट में होने के साथ ही बेस्ट ऑप्शन भी हो सकता है। 

How to pick the right jewellery for your sister this Raksha Bandhan - The  Caratlane

घड़ी 
रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन जब आपकी कलाई पर राखी बांधे तो आप उसकी कलाई पर घड़ी पहना दें। अगर आपकी बहन को घड़ी का शौक है तो उसे ये गिफ्ट काफी पसंद आएगा।

Rakhi with Watch Set for Bhaiya, Rakhi Delivery in Ahmedabad – SendGifts  Ahmedabad

मेकअप किट
आजकल लड़कियों को मेकअप का काफी शौक होता है। ऐसे में रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपनी बहन को एक अच्छी ब्रांडेड मेकअप किट दे सकते हैं। अगर आप पूरी किट नहीं देना चाहते हैं तो आप लिपस्टिक, नेल पॉलिश, आई लाइनर इत्यादि भी दे सकते हैं।

Raksha Bandhan | Nykaa

इयररिंग
गोल्ड इयररिंग भी आप चाहे तो खरीद सकती है। छोटे गोल्ड इयररिंग आपको 15 हजार से 50 हजार के बीच में मिल जाएगा। इयररिंग सभी महिलाएं पहनती है। ऐसे में इस रक्षा बंधन आप अपनी बहन को गोल्ड इयररिंग दे सकती हैं। सोने की बाली या फिर सुई धागा इयररिंग आप अपनी बहन के लिए खरीद सकती हैं। 

raksha bandhan gold jewellery gift ideas for your sister

हेयर स्टाइलिंग टूल्स
रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को कोई हेयर स्टाइलिंग टूल देने से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है। अगर आपकी बहन को हमेशा टिप टॉप रहना पसंद है तो आप उसे कोई स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर, कर्लर या फिर ऑल इन वन हेयर स्टाइलिंग टूल गिफ्ट कर सकते हैं। 

Buy Philips Styling Kit, HP8643/46 Online at Philips E-shop

डिनर सेट
अगर आपकी बहन शादीशुदा है और उसे क्रॉकरी कलेक्ट करने का बहुत शौक है, तो आप कोई अच्छा सा बोन चाइना या फाइबर का डिनर सेट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कप सौसर प्लेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

Raksha Bandhan gift ideas from Servewell – Servewell Dinnerware